सहारनपुर, अगस्त 25 -- आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में स्पिक मैके द्वारा आयोजित पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ की पाँच दिवसीय वाद्य कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हुई। समन्वयक पंकज मल्होत्रा ने बताया कि उस्ताद शाहिद परवेज़ दुनिया के शीर्ष सितार वादकों में गिने जाते हैं और सहारनपुर में उनका यह पाँच दिवसीय दौरा बेहद महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान उन्होंने आईआईटी परिसर, सोफिया इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज, डीपीएस और शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों में सबसे खास उनकी वाद्य कार्यशाला रही, जिसमें उन्होंने न केवल सितार बल्कि अन्य शास्त्रीय वाद्य बजाने वाले बच्चों को भी संगीत की बारीकियां सिखाईं। उस्ताद शाहिद परवेज़ ने कहा कि स्पिक मैके के मंच पर आना उनके लिए सुखद अनुभव रहा। उन्होंने सहारनपुर के बच्चों की संगीत में गहरी ...