मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कमल प्लाजा में स्थित एक स्पा सैंटर में छापेमारी की। पुलिस को स्पा सैंटर में अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने स्पा सैंटर से चार लडकियों को हिरासत में लिया है। पुलिस पकडे गए व युवतियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि मौके से पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। पुलिस ने उसके बाद एक युवक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से कमल प्लाजा स्थित क्रिस्टल स्पा सैंटर पर स्पा सैंटर की आड में अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिल रही थी। रविवार शाम सीओ सिटी के सिद्वार्थ व थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह टीम के साथ स्पा सैंटर पर पहुंचे और छापेमारी की। पुलिस को स्पा सैंटर में चार युवतियां मिली है। पुलिस ने चारों युवतियों को महिला पुलिस की हिरासत में सौंप दिया। व...