वाराणसी, मई 19 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। भोजूबीर में लबे रोड तीसरी मंजिल पर संचालित स्पा सेंटर और हुक्काबार में रविवार रात कैंट तथा शिवपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। स्पा सेंटर से छह युवतियां और चार युवक पकड़े गये। शिवपुर थाने पर पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। स्पा सेंटर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हुक्का, आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं। भोजूबीर से तहसील जाने वाले मार्ग पर दाई ओर तीन मंजिला भवन है। निचले तल पर फुटवियर कंपनी का शोरूम है। दूसरा तल खाली है। तीसरे तल पर बड़े हाल में हुक्काबार संचालित था। हॉल से सटे पांच केबिन थे, जिसमें बाकायदे बेड लगे थे। इनमें स्पा सर्विस थी। स्पा की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की आशंका है। रात करीब 8 बजे एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह शिवपुर और कैंट पुलिस के साथ...