देहरादून, जून 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चकराता रोड पर नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून में चल रहे देह व्यापार का दून पुलिस ने खुलासा किया है। स्पा सेंटर के मालिक, संचालक और दो ग्राहक समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सेंटर में देह व्यापार के लिए रखी गई आठ युवतियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपी जस्ट डायल एप के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें बुलाता था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट और कैंट कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने रविवार रात छापा मारा। इस दौरान स्पा सेंटर के अलग-अलग केबिन से दो पुरुष और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के मालिक अनुज निवासी रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर हाल निवासी अलकनंदा एंक्...