मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित महावीर चौक के पास स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवतियों व स्पा सेंटर की संचालिका को हिरासत में लिया है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। इस मामले में सीओ मंडी व सीओ सदर के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस संबंध में सीओ सदर की तरफ से थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। बुधवार को महावीर चौक स्थित एक स्पा सेंटर पर सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी व सीओ सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस व एएचयूटी की टीम में दबिश दी। दबिश के दौरान स्पा सेंटर से पुलिस ने तीन युवतियों व स्पा सेंटर की संचालिका को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चारों महिलाओं को लेकर थाने पर ...