लखनऊ, दिसम्बर 4 -- गोमतीनगर स्थित एक स्पा सेंटर की महिला कर्मी ने तीन लोगों पर ब्लैकमेल कर 50 हजार की वसूली मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की है। महिला कर्मी के मुताबिक 24 नवंबर की शाम छह बजे दो युवक स्पा सेंटर आए थे। उनमें से एक ने अपना नाम विशाल गुप्ता बताया और हेड मसाज कराई। आरोप है कि इस बीच विशाल ने वीडियो बना लिया और वहां से चला गया। कुछ देर बाद विशाल ने उन्हें कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसपर पीड़िता ने कॉल काट दी। कर्मचारी ने बताया कि थोड़ी देर बाद एक महिला सहित चार लोग स्पा सेंटर आ आए और खुद को पत्रकार बताते हुए तलाशी लेनी शुरू की। जब कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली तो वह स्पा सेंटर का वीडियो बनाने लगे। आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। महिला कर्मी ने पुलिस से शिकायत की। अतिरिक्त...