नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- बनारस में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा पकड़े जाने के बाद अलीगढ़ में भी ऐसा ही मामला पकड़ाया है। यहां क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एकता नगर में चल रहे स्पा सेंटर में बुधवार शाम को पुलिस ने छापा मारा। यहां कमरों में स्पा जैसी संरचना नहीं थी, बल्कि उसकी आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने मौके पर चार युवतियों के अलावा मालिक समेत दो पुरुषों को हिरासत में ले लिया। वहीं, कमरों में से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। देररात तक पुलिस पूछताछ में जुटी है। रामघाट रोड स्थित जीवीएम मॉल के सामने एकता नगर में गंगा स्पा सेंटर संचालित है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंटर में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। इस पर बुधवार देर शाम सीओ तृतीय सर्वम सिंह, एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह ने क्वार्सी व सिविल लाइन थाना ...