मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फरार आरोपी युवतियों को लालच देकर जबरन उनका यौन शोषण करता था और उसके बाद उन्हें संचालिका के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने स्पा सेंटर से मिली तीनों युवतियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब पुलिस उनके कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। बुधवार को पुलिस ने महावीर चौक स्थित गोल्ड स्पा सेंटर पर छापा मारकर संचालिका नर्गिस बानो निवासी भोपुरा डीएलएफ सोसाइटी, शालीमार गार्डन जिला गाजियाबाद, हाल निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया था। जो दिल्ली, नेपाल व बंगाल की रहने वाली हैं। पुलिस ने सेंटर की संचालिका से पूछताछ के बाद तीनों युवतियों ...