नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नवी मुंबई में पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 15 महिलाओं को बचाया है, जिन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में धकेला गया था। पुलिस ने स्पा के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 27 सितंबर को बेलापुर क्षेत्र में स्थित स्पा में नकली ग्राहक भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 15 महिलाओं को बचाया गया, जिनमें एक नेपाल की और अन्य महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात की रहने वाली हैं। यह भी पढ़ें- 'दशहरा रैली रद्द कीजिए, इस पर खर्च होने वाला धन.', भाजपा की उद्धव क्या से मांग पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय स्पा मालिक और 42 वर्षीय एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहि...