अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने चार युवतियों समेत छह लोगों को जेल भेज दिया। रामघाट रोड स्थित जीवीएम मॉल के सामने गंगा स्पा सेंटर संचालित है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंटर में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। इस पर बुधवार देर शाम सीओ तृतीय सर्वम सिंह, एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह ने क्वार्सी व सिविल लाइन थाना पुलिस बल के साथ छापा मारा। सेंटर में स्पा जैसा कोई संरचना नहीं थी, बल्कि चार कमरे बने हुए थे। यहां से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके से पुलिस ने सचिन, नीतेश को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वहां मौजूद चार लड़कियों को भी पकड़ा गया। इनके नाम दिल्ली निवासी सानिया व प्रियंका, कानपुर देहात निवासी प्रियांशी व जमालपुर निवा...