अल्मोड़ा, मार्च 10 -- पुलिस लाइन में सोमवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इसमें होली को देखते हुए थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने, नशा तस्करों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एएचटीयू को स्पा और पार्लरों में औचक छापेमारी करने को कहा। बैठक में एसएसपी ने लम्बित ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतों का निस्तारण करने तथा शत प्रतिशत नोटिस व वारंटों की तालीमी करने को कहा। टीम बनाकर अभियोगों में वांछित व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए। सहायक अभियोजन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव ने अभियोजन संबंधी जानकारी दी। गांजा तस्करी में दो आरोपियों को दबोचने वाले हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को इम्प्लाइ ऑफ द मंथ चुना गया। इसके अलावा धारानौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा, एएसआई करतार सिंह, राजीव जोशी, राकेश भट्ट, प्रकाश सिंह, संदीप मलिक, ...