मथुरा, अगस्त 25 -- मथुरा। कोतवाली पुलिस टीमें स्पा संचालकों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही हैं, वहीं एसएसपी ने शहर में संचालित स्पा व कैफे आदि की सघन चेकिंग के निर्देश दिये हैं। इससे अनैतिक कृत्य कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि शुक्रवार शाम एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर एएसपी/सीओ सिटी आसना चौधरी, सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कृष्णा नगर क्षेत्र में स्पा सैंटर ब्लासम-सैलून, हेवन स्पा पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने 15 युवतियां व चार युवकों को गिरफ्तार किया था तो प्रकाश में आये आधा दर्जन संचालक व दोनों भवन स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। तभी से पुलिस टीमें सेंटर संचालक की तलाश में जुट गयी हैं। पुलिस की तीन टीमें स्पा सेंटर संचालकों की तलाश में संभावित स्थलों पर सर्विलां...