बरेली, मई 18 -- बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से विभिन्न प्रदेशों की छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने स्पा को ताला डालकर बंद कर दिया है। सेक्स रैकेट की सूचना के आधार पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने टीम के साथ कर्मचारी नगर चौराहे के पास स्थित मकान में छापा मारा। इस मकान में गैलेक्सी स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से छह महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। तलाशी में घर से तमाम अश्लील सामग्री और कुछ दवाओं समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीप...