सोनभद्र, अप्रैल 28 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा थाना क्षेत्र के बसवा ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप यादव बस्ती में टाल के पास सोमवार की सुबह दस बजे बिजली का तार चिंगारी त्निकलने के बाद टूट नीचे गिर गया और जलने लगा। मौके पर किसी व्यक्ति के न होने से बड़ा हादसा टल गया। करमा के बसवा ब्रहम बाबा मंदिर के पास यादव बस्ती में स्थित टाल के समीप राबर्ट्सगंज-मिर्जापुर मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे स्पार्किंग के बाद एक बिजली का तार टूटकर जमीन पर आ गया। जमीन पर गिरने के बाद भी तार धूं-धू कर जलने लगा। बिजली का तार जलता देख सड़क के दोनों तरफ वाहन खडे़ हो गए। लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी बिजली विभाग को देकर आपूर्ति बंद कराया। इसके बाद आवागमन शुरु हुआ। संयोग अच्छा था कि तार गिरने के दौरान मौके पर कोई नहीं था वरना बडे़ हादसे से इनकार नहीं किया जा...