सीवान, सितम्बर 13 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत नवाचार अपलोड करने में पिछड़ रहे सीवान में अधिक से अधिक आवेदनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसे लेकर प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं। बैठक बुलाकर हाईस्कूलों और मिडिल स्कूलों के प्रधानध्यापकों से अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ने व नवाचार अपलोड करने को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं। बावजूद अब तक जिले में कुल 584 आवेदन ही विभिन्न स्कूलों से बच्चों द्वारा किये गए हैं।जबकि अब इसके लिये आवेदन करने में दो दिन का ही समय रह गया है। सबसे अधिक आवेदन गोरियाकोठी ब्लॉक से हुआ है। जबकि आंदर, हसनपुरा, दरौली व महाराजगंज से एक-एक आवेदन ही हुए हैं। लकड़ी नबीगंज और हुसैनगंज से एक भी आवेदन नहीं हुआ है। सीवान सदर से दो आवेदन हुए हैं। वहीं रघुनाथपुर से ...