नई दिल्ली, जून 16 -- सोमवार की सुबह जब शेयर बाजार खुला तो स्पाइसजेट के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़ गए। ये उछाल एकदम से हुआ, जबकि बाकी बाजार शांत था, लेकिन जब मार्केट चहकने लगा तो स्पाइसजेट के शेयर शुरुआती सारी बढ़त गंवाकर लाल निशान पर गए। सवा 11 बजे के करीब यह 43.79 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह की उछाल के पीछे की कहानी यह है कि शनिवार को स्पाइसजेट ने मार्च खत्म हुए तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित किए थे, जो बेहद शानदार रहे। कंपनी ने अपना अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा दिखाया Rs.324.87 करोड़ का। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा था। ये उनकी लगातार दूसरी तिमाही थी जहां उन्होंने मुनाफा कमाया।सात साल में कंपनी का पहला सालाना मुनाफा साल भर का नजरिया डालें तो कहानी औ...