गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर। महिला अस्पताल ने बुधवार को स्पाइनल ट्यूब डिफेक्ट से जूझ रहीं मासूम को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। बताया जाता है कि मासूम का जन्म इसी वर्ष अप्रैल में महिला अस्पताल में हुआ था। उसे मानसिक रूप से बीमार महिला ने जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना तभी जिला प्रशासन को दे दी थी। मासूम दुर्लभ बीमारी स्पाइनल ट्यूब डिफेक्ट से पीड़ित है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रही। जन्म के समय से ही बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में रही और इलाज के दौरान ही चिकित्सकों ने उसका नाम छवि रख दिया। बुधवार को जिला प्रशासन की अनुमति के बाद बच्ची को सुरक्षित स्वास्थ्य देखभाल एवं आगे के बेहतर इलाज के लिए चाइल्ड लाइन की देखरेख में सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...