सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- देवबंद। स्पाइडर मैन का मुखौटा पहनकर फिल्मी स्टाइल में नगर के मीना बाजार में बाइक स्टंट कर रहे युवक को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ लिया। युवक ने पुलिस से माफी मांगने और भविष्य में ऐसा न करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। रविवार दोपहर स्पाइडर मैन का मुखौटा पहने मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी युवक तुषार बाइक पर स्टंट करता हुआ मीना बाजार पहुंचा। यह देख बाजार में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान पास में ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी बाजार में पहुंचे और स्टंटबाज युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। कार्रवाई के डर से युवक ने पुलिस के सामने माफी मांगी और कहा कि वह कभी इस तरह के स्टंट नहीं करेगा। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवक मुखौटा लगाकर स्टंट कर रील बना रहा था, जिसे ...