मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला वॉलीबाल का खिताब स्पाइक स्ट्राइकर ने जीत लिया है। रविवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित एक स्कूल के वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले गये फाइनल मैच में स्पाइक स्ट्राइकर ने थंडर स्पाइकर को 2-1 से पराजित किया। फल्ड लाइट में खेले गए मुकाबले को स्पाइक स्ट्राइकर ने 25-22, 22-25 25-23 से जीता। थंडर स्ट्राइकर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बेस्ट प्लेयर का अवार्ड आदित्य राज व बेस्टर स्पाइक का अवार्ड इरफान रजा को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक पंकज कुमार और मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया। संचालन करुणेश कुमार ने किया। स्वागत रविशंकर कुमार ने किया।

हिंदी हिन...