लखनऊ, मई 26 -- राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश के बाद भी अंतिम समय-सीमा 25 मई तक मात्र 401219 कर्मचारियों की एसीआर ऑनलाइन जनरेट की गई है। कार्मिक विभाग ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसके लिए दो दिन का और मौके देते हुए 28 मई तक इसे ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मियों का वार्षिक प्रविष्टियां (एसीआर) इस साल से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। पहले सिर्फ समूह 'क व 'ख के कर्मियों की एसीआर ऑनलाइन लिखी जाती थी, इस साल से इसमें समूह 'ग व 'घ के कर्मियों को भी शामिल किया गया है। कार्मिक विभाग ने 17 जनवरी 2025 को इस संबंध में पहला आदेश जारी करते हुए 20 मई तक ऑनलाइन वर्क फ्लो जनरेट करने का आदेश दिया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया। कार्मिक विभाग ने सोमवार को समीक्षा में पाया क...