रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने प्रशासनिक ब्लॉक का 29 अक्तूबर को आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इसमें भोजनावकाश के उपरांत कई कर्मचारी अपने कार्यस्थलों से अनुपस्थित पाए गए थे। उक्त कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया है, जिनमें अधिकांश के उत्तर असंतोषजनक एवं गैर-गंभीर पाए गए हैं। अनुपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत कारणों में बच्चे की अचानक तबियत खराब होना, टखने में दर्द होना, स्वयं अस्वस्थ महसूस करना, विवाह की तैयारियों में व्यस्त होना आदि शामिल था। निदेशक ने कहा कि सभी स्पष्टीकरण कार्यालय अनुशासन की दृष्टि से स्वीकार्य नहीं हैं। बिना पूर्व अनुमति कार्यस्थल से अनुपस्थित रहना सेवा दायित्वों की अवहेलना है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कहा कि अनुपस्थित रहने...