मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर 36 जिले के डीपीओ फंसे हैं। इन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जिले समेत सूबे में 361 प्रखंड में साधन सेवियों ने 10 फीसदी स्कूल में भी एमडीएम की जांच नहीं की थी। इस मामले में 36 जिलों के प्रखंड साधन सेवी के साथ डीपीओ से भी साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया था। दो सप्ताह बाद भी स्पष्टीकरण नहीं देने पर मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर समेत 36 जिलों के डीपीओ को 24 घंटे का अल्टीमेटम मिला है। विभाग का निर्देश है कि प्रखंड साधन सेवी हर प्रखंड में महीने में कम से कम 20 फीसदी विद्यालय की जांच करेंगे। पिछले महीनों की समीक्षा हुई तो मामला सामने आया कि कहीं पांच तो कहीं 12 स्कूल की ...