बगहा, मई 19 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । शिक्षा विभाग द्वारा ई शिक्षा कोर्स पर हाजिरी बनाने को लेकर नियमित रूप से शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों पर गाज गिरानी शुरू कर दी है। जिले के तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से विभिन्न मामलों में स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं दिया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में शिक्षा विभाग की स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव ने पत्र जारी करते हुए बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा 26 अप्रैल को चनपटिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बालक चनपटिया का निरीक्षण किया गया था। जहां पीएम श्री विद्यालय में संविलियन होने के बावजूद कक्षा 6 से...