अमरोहा, नवम्बर 28 -- मंडी धनौरा। भागीरथी देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को पीस एजुकेशन व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर प्रेम रावत फाउंडेशन के संयोजन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्रों के भीतर जीवन में स्पष्टता लाने और समझ की गहरी भावना विकसित करने के महत्व पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि गहरी समझ सहानुभूति और करुणा को बढ़ावा देती है, जो व्यक्तिगत संबंधों को बेहतर बनाती है और संघर्षों का शांतिपूर्ण हल निकालने में मदद करती है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अभय कुमार, प्रतिभा सारस्वत, रश्मि चतुर्वेदी, आशा, अवनीश कुमार, सुधा सैनी, कुशल रानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...