गोरखपुर, अप्रैल 25 -- हाईस्कूल में शिवानन्द प्रथम, इंटर में प्रदीप ने मारी बाज़ी गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा घोषित दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परिणाम में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज लालडिग्गी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की। हाईस्कूल परीक्षा में शिवानन्द विश्वकर्मा ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सृजन द्विवेदी ने 84.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अमन सिंह ने 82.3 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में प्रदीप कुमार यादव ने 72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत व लगन के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी प्रकार पर...