सिमडेगा, नवम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड के पहल पर रक्षा लेखा कार्यालय पटना के निर्देश पर नई स्पर्श पेंशन प्रणाली टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिमडेगा पहुंची स्पर्श टीम के द्वारा करीब 100 पेंशन धारियों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान 23 इन्फैंट्री डिवीजन के निर्देश पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी प्रदान की गई। नगर भवन में बंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय गीत भी गाया गया। साथ ही इससे संबंधित बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही सही जवाब देने वाले युवाओं को सेना के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। स्पर्श टीम के जवानों ने मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल, राज्य संपोषित स्कूल सामटोली, यूसी गर्ल्स हाइ स्कूल, यूसी इंटर कॉलेज सामटोली तथा हिलव्यू पब्लिक ...