हरिद्वार, अप्रैल 22 -- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्पर्श गंगा की टीम ने मंगलवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्य ममता तोमर के सानिध्य में किया गया जहां नीम का पौधा रोपा गया। प्रधानाचार्य ममता तोमर ने कहा कि हर वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। कहा कि धरती को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए न केवल नए पौधे लगाने चाहिए बल्कि पुराने पौधों की भी देखभाल करनी जरूरी है। बच्चों को भी इस दिशा में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...