मऊ, जनवरी 30 -- मऊ। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर जिले में कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा शुरू किया जाएगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान कुष्ठ रोग विभाग की टीम कुष्ठ रोगियों की पहचान करेगी। साथ ही लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करेगी। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अभियान सफल बनाने की अपील की है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि कुष्ठ पखवाड़ा के दौरान जनपद के सभी ग्राम सभाओं/नगरी वार्डों में बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह अभियान ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारी और संबंधित नगरी क्षेत्रों के सभासद के स्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम अपने-अपने क्षेत्रों में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक अपने कार्यों के साथ-साथ प्रत्येक घर-घर जाकर चर्चा करेंगी एवं कुष्ठ रोग की भ्रांति...