देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाए जाने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय में किया गया। इस दौरान, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता और जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजेश वर्मा ने अभियान के उद्देश्य और प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नये कुष्ठ मरीजों की पहचान करना और उन्हें शीघ्र इलाज उपलब्ध कराना है। अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में 20 टीमों को तैनात किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम में एक महिला और एक पुरुष सदस्य होंगे और हर पांच टीमों में एक सुपरवाइजर होगा। अभियान कुष्ठ रोग के लक्षणों के प्रति समुदाय को जागरूक करने के साथ मरीजों की पहचान...