कौशाम्बी, जनवरी 22 -- मंझनपुर, संवाददाता दलित महिला के स्पर्श पर पिटाई मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम किया गया है। विवेचना सर्किल अफसर करेंगे। हालांकि, प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है। मंझनपुर कोतवाली ऊनो निवासी सुमन देवी पत्नी राजू पासी ने बताया कि 15 अक्तूबर 2025 को वह रुपये निकालने स्थानीय सहज जन सेवा केंद्र पर गई थी। वहां गांव की ही कुसुम देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार पांडेय, उनका बेटा शुभम पांडेय व परिवार की गीता पांडेय भी मौजूद थीं। पीड़िता की मानें तो सवर्ण जाति की इन महिलाओं को उसने धोखे से छू लिया। इतनी सी बात पर वह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने लगीं। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को ...