नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- आप कैसा अंडरवियर पहनते हैं, इसपर शायद आपने कभी उतना ध्यान ना दिया हो। लेकिन आपकी फर्टिलिटी पर इसका काफी असर पड़ता है। ऐसा हमारा नहीं बल्कि डॉक्टर्स का कहना है कि आपकी स्पर्म हेल्थ आपके अंडरवियर पर भी काफी हद तक डिपेंड करती है। आपके अंडरवियर की फिटिंग, फैब्रिक और टाइप, ये सभी चीजें कहीं ना कहीं आपके स्पर्म प्रोडक्शन और मोबिलिटी पर असर डालती हैं। तो अब सवाल है कि हेल्दी स्पर्म के लिए कैसा अंडरवियर पहनना बेस्ट रहेगा? डॉ तान्या (डॉ क्यूटरस) ने अपनी एक पोस्ट के जरिए इसी बारे में विस्तार से बताया है। आइए जानते हैं।सही अंडरवियर का चुनाव क्यों जरूरी है? डॉ तान्या कहती हैं कि आपके टेस्टिकल यानी अंडकोष में एक बड़ी बेहतरीन क्वालिटी होती है कि ये अपने टेंपरेचर को खुद रेग्यूलेट करते हैं। ये टेस्टिकल्स स्किन से बने एक थैलीनुमा स...