गुड़गांव, अगस्त 27 -- गुरुग्राम। जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (विद्यालय वर्ग) बुधवार को चॉक ट्री ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें केवल हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले के 42 विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना था। कड़े मुकाबले के बाद पांच विद्यालय विजेता घोषित किया गया। इसमें कादीपुर जीएसएसएस, मानेसर जीजीएसएसएस,. भांगरौला जीएसएसएस, सोहना जीजीएसएसएस, बसई जीएसएसएस शामिल रहे। जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने विजेताओं और सभी प्रतिभागी विद्यालयों को बधाई देकर कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को उजागर करती हैं। बच्चों ने जो उत्साह और सम...