दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। छात्रों के बीच स्पर्धा व प्रतियोगिता लगातार होनी चाहिए। बच्चे सफलता पाने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करते हैं। इससे न केवल उनमें जागृति आती है, बल्कि उनके शैक्षणिक स्तर में भी इजाफा होता है। संस्कृत विवि में मंगलवार को दो दिवसीय शास्त्रीय स्पर्धा का उदघाटन करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने उक्त बातें कही। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शास्त्रीय प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड के प्रतिभागी छात्र शामिल हैं। समापन बुधवार 29 जनवरी को होगा। कुलपति प्रो. पांडेय ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विभिन्न विधाओं में आयोजित स्पर्धा में सभी अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करें। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि डीन डॉ. शिवलोचन झा के नेतृत्व में डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्...