अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय खेल महोत्सव स्पर्धा 2025 का शुभारंभ उत्साह और जोश के साथ किया गया। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर एवं दीप प्रज्वलन कर खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया। पहले दिन नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के वर्ग में विविध खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। महोत्सव के पहले दिन शिवाजी हाउस ने बीस अंक प्राप्त कर बढ़त हासिल की। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने अतिथियों को अंग वस्त्र और पौधे भेंट कर स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गेल के निदेशक शेर सिंह ने कहा कि बच्चों में संस्कार सबसे आवश्यक हैं। इसके लिए हमें स्वयं आगे आकर उन्हें मोबाइल और स्क्रीन की दुनिया से दूर रखना होगा। जब हम उन्हें अपना समय, संवाद और स्नेह देंगे, तभी उनके भीतर श्रेष्ठ संस्कारों क...