नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पथिक स्टेडियम में मंगलवार को क्रीड़ा भारती गौतमबुद्ध नगर द्वारा स्केटिंग की जिलास्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें 21 स्कूलों के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। क्रीड़ा भारती गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष युगल किशोर शर्मा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मंत्री रजनीश कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्यों की टीम की निगरानी में हुआ। आयोजन में अतिथि क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें खेलों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया तथा खेल भावना का सुंदर प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने बच्चों का आत्माविश्वास बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...