मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। सुभारती विवि में वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव स्पंदन-2025 शुक्रवार को सांस्कृतिक रंगों में साथ संपन्न हो गया। मांगल्य प्रेक्षागृह में हुए समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, मिमिक्री, समूह नृत्य और नाटिका सहित विभिन्न विधाओं से अपनी प्रतिभा के पंख फैला दिए। एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में भरतनाट्यम गुरू रूपम, अंजना भारद्वाज, सौम्या गौड़, प्रो.मोनिका मेहरोत्रा एवं श्वेता सिंह निर्णायक रहे। सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो.भावना ग्रोवर ने कहा कि स्पंदन ने विवि की विभिन्न प्रतिभाओं को मंच दिया है। तीन दिवसीय इस समारोह में विवि के प्रत्येक प्रतिभाशाली छात्र को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। एकल नृत्य प्रतियोगिता में हर्षी प्रथम, इतिशा शर्मा द्वितीय, अर्पित मिश्रा तृतीय रहे। मनीषा कुमारी, मेघा वर्...