वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के अंतर संकाय युवा महोत्सव 'स्पंदन में मंच कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने बाजी मार ली। गुरुवार को जारी महोत्सव के नतीजों में संकाय ओवरऑल विजेता बना। बीएचयू के संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वसंत कन्या महाविद्यालय दूसरे और डीएवी पीजी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार ने गुरुवार को सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में प्रो. संजय कुमार ने कहा कि स्पंदन का भव्य आयोजन बीएचयू परिवार के सदस्यों की ऊर्जा, दृढ़ निश्चय, टीम भावना तथा कौशल का उदाहरण पेश करता है। पुरस्कार वितरण समारोह में ओवरऑल परिणामों के अलावा स्पर्धाओं के एकल परिणाम भी जारी हुए। नृत्य में पहले पायदान पर मंचकला, दूसरे पायदान पर वीकेएम और तीसरे पायदान पर वि...