गिरडीह, फरवरी 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्पंज आयरन की ढुलाई के दरम्यान माल में मिलावट किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में श्री लंगटा बाबा स्टील्स (प्रा.) लिमिटेड के हिमांशु प्रियदर्शी द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में हिमांशु ने कहा है कि उनके यहां नियमित आपूर्तिकर्ता श्री गोविन्द इन्टरप्राईजेज से 02 फरवरी 2025 को 25.410 मीट्रिक टन वजन का स्पंज आयरन फाइन्स की एक गाड़ी जिसका नंबर जेएच02एएच/4588 पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ा जामदा स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड से लोड कराकर भेजी गयी थी। यह गाड़ी 05 फरवरी 2025 को उनके कारखाने में आयी और माल को जांच के लिए लैब में भेजा गया। लैब रिपोर्ट 65.124 ग्रेड का आया जो कि काफी कम था। इसकी...