नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- सर्दियों का मौसम आते ही हिमाचल प्रदेश देशभर के यात्रियों के लिए स्वर्ग जैसा बन जाता है। नवंबर के अंत से लेकर फरवरी तक यहां की ऊंची पहाड़ियां, देवदार के घने जंगल और खूबसूरत घाटियां बर्फ की मोटी परतों से ढक जाते हैं। अगर आप इस साल बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल के ये टॉप स्नोफॉल स्पॉट आपका विंटर ट्रैवल एक्सपीरियंस यादगार बना देंगे।मनाली (Manali): हिमाचल का सबसे पसंदीदा विंटर डेस्टिनेशन जहां दिसंबर से फरवरी के बीच भारी बर्फबारी होती है। सोलंग वैली और अटल टनल के पास के इलाकों में फुल स्नो एक्सपीरियंस मिलता है।सोलंग वैली (Solang Valley): स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और स्नो-एडवेंचर के लिए भारत की टॉप लोकेशन। जनवरी-फरवरी में घाटी पूरी तरह सफेद चादर में बदल जाती है।रोहतांग पास (Rohtang Pass): मनाली से लगभग 51 किम...