नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- बर्फ से घिरी वादियां और स्नोफॉल का मजा उठाना है तो शिमला, मनाली जैसे डेस्टिनेशन पर जाने का आइडिया पुराना हो चुका है। अब ऑफबीट प्लेसेज सुकून से छुट्टियां बिताने के लिए लोग पसंद कर रहे हैं। तो अगर इस क्रिसमस या न्यू ईयर के मौके पर किसी शांत, सुकून जगह पर जाना चाहते हैं। जहां पर स्नोफॉल का मजा भी मिल जाए तो कल्पा बेस्ट प्लेस हो सकता है। सर्दियों में यहां हैवी स्नोफॉल होती है और सड़के बर्फ से ढंक जाती हैं। 3 दिन ट्रिप का प्लान बना रहे हो तो ट्रैवल व्लॉग बनाने वाले वांडर विद देवांश ने 3 दिन की आईटिनरी शेयर की है। जिसकी मदद से आप भी इस खूबसूरत जगह को देखकर अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।कैसे पहुंचे कल्पा कल्पा हिमाचल में किन्नौर जिले में बसी एक छोटी सी जगह है। जो शिमला से करीब 260 किमी दूर है। यहां पहुंचने के लिए ...