नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- क्रिसमस से लेकर नए साल के मौके पर काफी सारे लोग छुट्टियां बिताना चाहते हैं। ज्यादातर लोग पहाड़ों पर बर्फबारी देखने और फैमिली, फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड में बसे खूबसूरत हिल स्टेशन औली जा सकते हैं। जहां पर जनवरी के महीने में चारों तरफ फैली बर्फ दिखेगी बल्कि किस्मत अच्छी होने पर स्नोफॉल भी देखने को मिल जाएगी। औली घूमना है तो काम आएगा ये 3 दिन का टूर प्लान।कैसे पहुंचे औली उत्तराखंड के चमोली जिले में बसा ये फेमस हिल स्टेशन है, जो अपने स्की रिसार्ट और स्कीइंग के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है। सर्दियों के मौसम में यहां जमकर बर्फबारी होती है। जिसे देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट पहुंचते हैं। दिल्ली से अगर औली जाना है तो सबसे पहले बस से ऋषिकेश पहुंचे। और, फिर ऋषिकेश से सफ...