हापुड़, जनवरी 4 -- स्नेपचैट पर ऑनलाइन बाते कर एक युवक ने खुद को आईएएस की परीक्षा का मैन्स पेपर पास करने का झांसा देकर एक युवती को अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपी युवक ने युवती को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी युवक ने आईएएस की कोई परीक्षा पास नहीं की। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी निवासी विकास ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 30 दिसंबर को वह दिल्ली एम्स अस्पताल में अपने ताऊ के साथ था। ताऊ का वहां पिछले करीब 15 दिन से उपचार चल रहा है। शाम को उसके पिता का फोन आया और उन्होंने बताया कि उसकी बहन मीनू शाम 6 बजे से घर पर नहीं है । काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है। इसकी जानकारी मिलन...