प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- नोएडा से स्नैक्स लादकर आ रहे कंटेनर में गुरुवार सुबह यहां शहर में जिलाजज के आवास के सामने आग लग गई। चालक और खलासी जान बचाकर कूद गए। आसपास अफरातफरी मच गई और यातायात भी थम गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने के साथ ही कंटेनर पर लदा अधिकांश सामान सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नोएडा के सेक्टर 63 की एक फैक्ट्री से कंटेनर पर स्नैक्स लादकर चालक राजेश यादव शहर के मीराभवन चौराहे के पास एक गोदाम में ले आ रहा था। गुरुवार सुबह करीब छह बजे कंटेनर कंपनी गार्डेन से मीराभवन चौराहे की ओर बढ़ा तो उसमें आग लग गई। राहगीरों के बताने पर चालक, खलासी कंटेनर से उतर गए। सूचना पर सदर फायर यूनिट के कर्मचारी पहुंचे और कंटेनर में पानी की बौछार मारते हुए उस पर लदा स्नैक्स पीछे की ओर फेंकने लगे। पीछे से अधिकांश स्नैक्स बाहर...