नई दिल्ली, जुलाई 5 -- मुंबई का स्ट्रीट फूड काफी फेमस है। वडा पाव, दाबेली और मिसल पाव से लेकर सैंडविच और फ्रैंकी मुंबई के फेमस फूड आइटम में से एक हैं। मुंबई स्टाइल आलू फ्रैंकी का स्वाद अगर आपने अभी तक नहीं चखा है तो आप इसे घर पर तैयार करें और इसके टेस्टी स्वाद को एक बार जरूर चखें। आलू फ्रेंकी एक टेस्टी और फीलिंग रोल है जिसे नरम रोटियों से बनाया जाता है। इस फ्रैंकी को आप शाम के समय लगने वाली भूख को शांत करने के लिए बना सकते हैं। यहां सीखिए मुंबई स्टाइल फ्रैंकी बनाने का तरीका।मुंबई का फेमस आलू फ्रैंकी बनाने के लिए आपको चाहिए - 4-5 मीडियम आकार के आलू -1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट -1/4 छोटा चम्मच हल्दी -1/2 छोटा चम्मच मिर्च -1/2 छोटा चम्मच धनिया -1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर -1 बड़ा चम्मच तेल -1 छोटा चम्मच जीरा -2 छोटी प्याज कटी हुई -2 बड़ा च...