नई दिल्ली, जून 16 -- मौसम चाहें कोई भी हो चाय के साथ क्रिस्पी स्नैक्स खाने का अलग मजा है। अगर आप उबले आलू से स्नैक्स तैयार करना चाहते हैं तो टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक को आलू खाना पसंद होता है और इसकी मदद से आप टेस्टी स्नैक्स और सब्जी तैयार कर सकते हैं। चाय के साथ कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाना हो तो आप पोटैटो बाइट्स तैयार कर सकते हैं। घर आए मेहमानों को सर्व करने के लिए भी ये स्नैक सबसे अच्छा है। अगर आप यहां बताए तरीके से पोटैटो बाइट्स तैयार करेंगे तो हर कोई खाकर तारीफ करेगा। यहां सीखिए क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स बनाने का आसान तरीका- क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स बनाने के लिए आपको चाहिए- - 4-5 उबले आलू - 4 ब्रेड स्लाइस - चावल का आटा - कॉर्न फ्लोर - 2 बड़े चम्मच पिज्जा मसाला - 1 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स - 1 बड़ा चम्मच लहसुन प...