प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षिकाओं के सम्मेलन में रविवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की स्थानीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने किया। उन्होने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए महिला शिक्षिकाओं के हित में कार्य करने की अपील की। रविवार को ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार में जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षिकाओं का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने महिला शिक्षक संघ की स्थानीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। इसमें जिलाध्यक्ष स्नेह कुमारी शुक्ला, महामंत्री शर्मिला सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालती सिंह, कोषाध्यक्ष रीमा शुक्ला, संयुक्त मंत्...