बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो। स्नेही समाज बोकारो ने सेक्टर 4 में बैठक की। अध्यक्षता डीके शाह व संचालन समाज के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक सूर्यकांत गुप्ता ने की। इस अवसर पर महासचिव धर्मेंद्र कुमार व संतोष कुमार की निगरानी में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिमसें नई कार्यकारिणी का गठन व समिति की संरचना पर चर्चा की गई। समाज की वार्षिक स्मारिका के प्रकाशन, दिसंबर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थायी कार्यालय की स्थापना, सनई भवन के निर्माण आदि की बात कही गई। समाजसेवी व प्रमुख संरक्षक विनोद ने नवगठित कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल एक समिति का गठन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। मौके पर आरबी साह, श्याम सुंदर, महावीर भारती, शिवशंकर, वीरेंद्र प्रसाद साहू, अजीत भगत, सांसद प्रतिनिधि बिनेश नायक, राम ध्यान साह, सत्येन्द्र कुमार साव ...