बोकारो, अप्रैल 30 -- बोकारो शहर के कैंप 2 स्थित तिरंगा पार्क में मंगलवार को स्नेही समाज की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपा के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, स्नेही समाज के जिलाध्यक्ष डीके साह ने दानवीर भामाशाह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर पूर्व विधायक ने दानवीर भामाशाह के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया मुगल आक्रांताओं की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रमण हो रहे थे। उस समय भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप अपनी सारी संपत्ति गंवा कर जंगल में रहने को मजबूर थे। तब भामाशाह ने अपने जीवन भर की कमाई, सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर देश को मुगलों से युद्ध में नई ऊर्जा दी। तब से भारत वर्ष के इतिहास में भामाशाह सबसे बड़े दानवीर कहलाए। अध्यक्ष डीके साह ने बताया 1973 में बोकारो जिला म...