बोकारो, अप्रैल 29 -- पहलगाम में आतंकियों की ओर से धर्म पूछ कर हिंदुओं का कत्लेआम करने वालों के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर स्नेही समाज बोकारो जिला की ओर से घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च सिटी सेंटर सच्चा दरबार से शुरू हुआ जो पूरा सिटी सेंटर का भ्रमण करते हुए गांधी चौक तक पहुंचा। गांधी चौक पर सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें स्नेही समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने कहा इस तरह की घटनाएं अब इस देश में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पूरा देश इस घटना से आक्रोशित है। घटना में शामिल सभी आतंकियों और उनके आकाओं को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा स्नेही समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को इस घटना का मुंह तोड़ जवाब जल्द से जल्द देने क...