बोकारो, दिसम्बर 23 -- स्नेही समाज का वार्षिक महोत्सव सह वनभोज सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय स्नेही समाज की हुई बैठक में लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित डांस क्लासेस में हुई बैठक में महोत्सव के दौरान बच्चों के लिए टॉफी दौड़, 25 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं वर्ष 2024 में अच्छे अंकों के साथ मैट्रिक और इंटर के छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस साल समाजसेवी और कर्मठ सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, विशिष्ट अतिथि पूर्व आयुक्त आयकर सह स्नेही इंटरनेशनल के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद, सम्मानित अतिथि रांची के पूर्व जिला न्यायाधीश विश्वनाथ साहू होंगे। मौके पर स्नेह...